सरकार तीनो कानून वापस नंही लिये तो किसान दिल्ली कूच करेगें

सरकार तीनो कानून वापस नंही लिये तो किसान दिल्ली कूच करेगें
  • भारतीय किसान युनियन की मासिक पंचायत में केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की गयी। युनियन ने चेताया कि केंद्र सरकार ने कानून वापस नंही लिये तो किसान दिल्ली कूच करेगे।

नकुड [इंद्रेश त्यागी] भाकियु के जिलामहासचिव अशोक कुमार ने कहा कि सरकार किसान आदंेालन पर अडियल रवैया अपना रही है। केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीनो कानून किसानविरोधी है जिन्हे बर्दाश्त नंही किये जा सकते। उन्होने कहा कि सरकार तीनो कानूनो को वापस ले अन्यथा 12 जनवरी को नकुड व गंगोह ब्लाको से किसान दिल्ली के लिये कूच करेगे।

पंचायत में किसानो ने शेरमउ चीनी मिल से बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की। कहा कि चीनी मिल किसानों को पैसा दबाकर बैठी है। जबकि किसान आथर््िाक तंगी का समाना कर रहा है।

इस मौके पर मेवाराम , डा0 इदरीश, नाथीराम, कंवरसिंह, देवीसिंह, सोमपाल, फुरकान, गरनामसिंह, अर्जुनसिंह, धर्मपाल , सुरेश, नेत्र पाल श्यामसिंह , कमलेश सिंह, नेत्रपालसिह, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे