दिल्ली मैराथन शुरू, 11 बजे तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और यातायात रहेगा प्रतिबंधित

दिल्ली मैराथन शुरू, 11 बजे तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और यातायात रहेगा प्रतिबंधित

नई दिल्ली : एथलेटिक फैडरेशन आफ इंडिया की तरफ से रविवार सुबह जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में होने वाली दिल्ली मैराथन शुरू हो गई है। इसके चलते दिल्ली यातायात पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है। मैराथन का आयोजन रविवार को सुबह चार बजे से शुरू हुआ है, जो 11 बजे के बीच होगा। इस दौरान सुबह तीन बजे से लेकर 11 बजे तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इससे पहले रविवार सुबह मैराथन में एथलीटों को केवल निमंत्रण के आधार पर प्रवेश मिला। मैराथन जेएलएन स्टेडियम से शुरू होकर स्टेडियम में ही खत्म होगी। मैराथन के अंतर्गत दौड़ की तीन श्रेणियां होंगी।

पहली श्रेणी फुल मैराथन 42 किलोमीटर की हो रही है, जो सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हुई है। इसमें 200-200 के समूह में एथलीट भाग ले रहे हैं। वहीं, दूसरी श्रेणी हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर की हो रही है, जो सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुई है। इसमें 200 एथलीट भाग ले रहे हैं। वहीं, तीसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर की दौड़ हो रही है, जो सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई है। इसमें भी 200 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

इस दौरान स्टेडियम के गेट नंबर 13 और आठ से आम लोग और एथलीट प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, वीआइपी और मीडिया को गेट नंबर पांच से प्रवेश मिलेगा। मैराथन देखने के लिए लोग सुबह तीन बजे तक स्टेडियम पहुंच सकते हैं। इसके बाद यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगा यातायात रहेगा प्रतिबंधित

मैराथन के दौरान भीष्म पितामाह मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, लोधी रोड फ्लाई ओवर, लाला लाजपत राय मार्ग, जनपथ रोड, सी हेक्सागन इंडिया गेट, शेरशाह रोड, राजपथ, शाहजहां रोड, पंडारा रोड, मान सिंह रोड, अकबर रोड, पुराना किला रोड, डा राजेंद्र प्रसाद रोड और सीजीओ कांपलेक्स रोड आदि जगह यातायात बंद रहेगा।

यह भी पढे >> मानसिक दिक्कतों से पीड़ित हो सकते हैं कोरोना से ठीक हुए मरीज, (24city.news)

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे