जिला जूडो प्रतियोगिता में धात्रि व सुजाता ने मारी बाजी

जिला जूडो प्रतियोगिता में धात्रि व सुजाता ने मारी बाजी
  • सहारनपुर में महाराज सिंह कालेज में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

सहारनपुर [24CN] । ले. सरबजीत सिंह ढींढसा की स्मृति में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता के 25 किग्रा भार वर्ग में धात्रि शर्मा व 52 किग्रा भार वर्ग में सुजाता ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रमुख शिक्षण संस्था महाराज सिंह कॉलेज के हॉल में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए के. डिमरी, अन्तर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी प्रीति एवं जिला जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित व शहीद सरबजीत के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया।

तत्पश्चात जिला जूडो प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाते हुए 25 किग्रा भार वर्ग में धात्रि शर्मा प्रथम, अनुष्ठा सैनी द्वितीय, 32 किग्रा में शगुन कश्यप प्रथम, प्राची द्वितीय, भाव्या बालियान व मुस्कान संवई ने तृतीय, 44 किग्रा में अवनी राना प्रथम, प्रियांशी सक्सेना द्वितीय, विभूति वधवा व खुशी सवई ने तृतीय, 44 किग्रा में प्रज्ञा वर्मा, मानसी जुनेजा, नैन्सी व छाया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 52 किग्रा भार वर्ग में सुजाता ने प्रथम, आस्था कोहली ने द्वितीय, वर्षा सहगल व दिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता निदेशक राजी शर्मा, विवेक गर्ग, प्रतीप कुमार, सोनू सिंह, कु.प्रीति, अर्नव गुप्ता, कमलकांत पंवार, कु.आयुषी, हर्ष चुनानिया, अखिल सैनी, साहिब पाल, विधि जैन ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस अवसर पर संजय गुप्ता, रजत गुप्ता, डॉ.कपिल वत्स, डॉ.आशीष, आकाश सैनी, आशीष सरोहा, सामन पाल, वैभव सिंह, अनंग जैन, अश्विनी पुंडीर आदि मौजूद रहे। संचालन दीपक गुप्ता ने किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे