मुजफ्फरनगर में छह विद्युतकर्मियों समेत 38 संक्रमित, अन्य जिलों में भी जारी है कोरोना का कहर

पश्चिमी यूपी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को मेरठ में पांच  सहारनपुर में 11 और बिजनौर में दस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मुजफरनगर में 38 कोरोना संक्रमित मिले हैं। तथा बागपत में आठ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

आज मुजफ्फरनगर में छह विद्युत कर्मियों समेत आजकल पढ़ते कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ओके मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।
सहारनपुर में आज 11 पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 530 है। एक्टिव पॉजिटिव के 100 हैं, जबकि 427 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 3 मौत हो चुकी हैं।

बिजनौर जिले की बात करें, तो यहां आज 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  बागपत में आ जाए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 है। अब तक जिले में कुल पॉजिटिव 441 हैं। एक्टिव पॉजिटिव 149 जबकि 286 मरीज ठीक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बागपत जिले के बड़गांव में सास-बहू समेत आठ संकेत मिले हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे