फर्जी वारिसान व मृत्यू प्रमाण पत्र में अब दो महिलाओं के विरुद्ध केस दर्ज
- तीन लोगों पर पहले दर्ज हो चुकी है एफआईआर
देवबंद। मृतक व्यक्ति की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वारिसान एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने के मामले में कछुआ गति से पुलिस कार्रवाई चल रही है। प्रकरण में पुलिस ने अब दो महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जबकि तीन लोगों के विरुद्ध पहले ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है।
बीती 16 फरवरी को नगर के मोहल्ला बडजियाउलहक निवासी शोएब की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हडपने के लिए मौत के कुछ समय बाद कई लोगों ने अलग-अलग तिथि दर्शाते हुए दो फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिए थे। इतना ही नहीं इन्हीं लोगों ने झूठी वसीयत दिखाकर उसकी संपत्ति को अपने नाम करा ली थी। साथ ही फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था। बजरंग दल नेता विकास त्यागी द्वारा मामले को उजागर करने पर तत्कालीन डीएम दिनेश चंद्र और एसएसपी विपिन ताड़ा ने जांच के आदेश किए थे। इसमें पुलिस ने फर्जी वसीयत के मामले में जुलफिक्कार, रईस और शेर मोहम्मद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच आगे बढ़ी तो इसमें भी झोल निकला। जिसके चलते पुलिस ने फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में लेखपाल कादिर की तहरीर पर शबीना अंजुम और अनीसा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।