थाने से 500 मीटर दूरी पर बदमाशों का डेढ़ घंटे कहर, सोती रही पुलिस, चार परिवारों को बंधक बनाकर डकैती
मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे परतापुर फ्लाईओवर के पास स्थित बृजविहार कॉलोनी में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। चार परिवारों को बंधक बनाकर पीटा और फिर डकैती डालकर आसानी से फरार हो गए।
करीब डेढ़ घंटे तक परिवार बदमाशों के शिकंजे में रहे। वारदात की जानकारी लगते ही इंस्पेक्टर परतापुर पुलिस फोर्स लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि हथियार बंद पांच-छह बदमाश पहले हलवाई का काम करने वाले नानक के घर घुसे। नानक और उसके बेटे दीपक को पीटा और लूटपाट की। वहां से 35 हजार नकद, डेढ़ किलो चांदी, दो सोने के कुंडल और अंगूठी ले गए। इसके बाद परिवार को घर में बंधक बनाकर नानक के सामने देवेंद्र के मकान में किराये पर रह रहे कृष्णपाल और सोमपाल के परिवार को गनप्वाइंट पर ले लिया।
जांच कर रहे हैं
शादी वाले घर में भी वारदात हुई है। बदमाशों ने चार परिवारों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है। परतापुर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। – अजय साहनी, एसएसपी
थाने से 500 मीटर दूरी पर डेढ़ घंटे बरपाया कहर, सोती रही पुलिस
थाने से 500 मीटर की दूरी पर चार परिवार में डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने कहर बरपाया और किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस भी सोती रही। बदमाशों के निशाने पर शादी वाला घर था, जिसमें बदमाशों ने सबसे ज्यादा समय दिया।
बेटी के दहेज में देने के लिए नकदी और जेवरात रखे थे, बदमाशों ने उनको नहीं छोड़ा। इस वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश है। चार परिवार में चीख पुकार मचती रही, बावजूद लोगों मेें जाग नहीं हुई। इसको लेकर भी पुलिस जांच करने में जुटी है।
पिता-पुत्र को बंधक बनाकर लूटपाट की और फिर बदमाश कृष्णपाल के घर में पहुंचे। जहां पर बदमाश करीब एक घंटा रुके। एक-एक सामान खंगाला। कैश व जेवरात लूटे और फिर उसी मकान में रह रहे लोगों के यहां पर धावा बोला। थाने के 500 मीटर दूरी पर हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। लोगों ने पूर्व में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया है।
मुंह खोला तो गोली मार देंगे…कहकर डराया था
मुंह खोला तो गोली मार देंगे। चलो बच्चे को अगवा कर लेते हैं। यह कहकर बदमाशों ने चारों परिवार को डराया था। घटना के बाद भी चारों परिवार के लोग दहशत में हैं। चारों परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, बावजूद इसके वह कह रहे हैं कि चलो बच्चों की जान बच गई। सामान जाने का दुख तो है, लेकिन बदमाशों ने किसी को गोली नहीं मारी। इस पर सब्र है। पीड़ित परिवार ने वीडियो वायरल करते हुए आपबीती बताई है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |