मिल-जुलकर आपसी सौहार्द के साथ मनाये सभी पर्व: जिलाधिकारी

मिल-जुलकर आपसी सौहार्द के साथ मनाये सभी पर्व: जिलाधिकारी
सहारनपुर में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी मनीष बंसल

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ साफ-सफाई एवं पेयजल का रखें विशेष ध्यान: जिला मजिस्ट्रेट

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि आपसी सौहार्द को बनाये रखते हुये मिल-जुलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए अलविदा जुमा, नवरात्रि, ईद एवं राम नवमी का पर्व मनायें। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल आज कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अलविदा जुमा, नवरात्रि, ईद एवं राम नवमी के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जनपद हमेशा से आपसी भाईचारा व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। सभी धर्म अमन और शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं। समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा न डालें। नमाज निर्धारित परिसरों में ही अदा की जाए।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्बाध विद्युत एवं जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। मस्जिदों के आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सख्त चैकिंग अभियान चलाया जाए। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से संवाद बनाकर रखें। इसके साथ ही अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों कों परखते रहें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे पर्व सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि त्योहारों को इस प्रकार से मनाया जाए कि किसी अन्य को असुविधा न हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेकर समय रहते व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, सपा नेता सरफराज खां, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, राजेश जैन, जयनाथ शर्मा, महेंद्र तनेजा, जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद, ब्रित चावला सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


विडियों समाचार