35 ग्राम प्रधानों को टीबी मुक्त पंचायत कांस्य पदक से किया सम्मानित

35 ग्राम प्रधानों को टीबी मुक्त पंचायत कांस्य पदक से किया सम्मानित
  • सहारनपुर में टीबी सेनेटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित ग्राम प्रधान एवं आयोजक।

सहारनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की 35 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को स्वास्थ्य विभाग ने गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टीबी सेनेटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, टीबी सेनेटारियम के अधीक्षक डा अखिल टंडन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्श चिकित्सक डा. अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके किया।

इस अवसर पर सीएमओ प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम में आए ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को टीबी मुक्त कराने के  लिए ग्राम पंचायतों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 2025 भारत को टीबीमुक्त बनाने में भविष्य में उनका सहयोग मिलता रहेगा। सम्मान  समारोह में ब्लॉक पुंवारका के लंढोरा, लड़वा, सम्बालकी शेख, तिवाया, कमेशपुर, ब्लॉक मुजफराबाद के औरंगाबाद, रामपुर, चिम्माबांस, समसपुर, ब्लॉक सढोली कदीम के बेहरमपुर, हबीबपुर तपोवन, हरीपुर, ब्लॉक सरसावा के कुंडा, माजरी कलां, सलोनी, नसीरपुरा, नारायणपुर गुर्जर, अब्दुल्लापुर, देवबन्द ब्लॉक के इसारपुर, कुरडी, ब्लॉक ननोता ब्लॉक के भावासी, बरसा, बलियाखेड़ी ब्लॉक के फीराहेड़ी, रंगेल ब्लॉक नागल के मनोहरपुर, अब्दुल्लापुर, इस्माइलपुर, जटोला दमोदरपुर, गंगोह ब्लॉक के राजपुर, खेरसाल, रामपुर मनिहारन के कल्लरपुर राजपूत, टपरी, नकुड़ ब्लॉक की बहादुरपुर, पिलखनी एवं टोली ग्राम पंचायतो के प्रधानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे एम पी सिंह चावला,राकेश बाबू, मुकेश कुमार, परविंदर यादव, ओम प्रकाश, अशोक पँवार , संजय कुमार, अभिषेक यादव, आशुतोष, सजनीत, बृजेश गांधी जी कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने किया।


विडियों समाचार