गर्भपात कराने वाली युवतियां किसी भी जन्म में नहीं कर सकती संतान सुख प्राप्त: जैन मुनि

गर्भपात कराने वाली युवतियां किसी भी जन्म में नहीं कर सकती संतान सुख प्राप्त: जैन मुनि

सहारनपुर। मुनि विशाल सागर महाराज ने कहा कि आज की युवतियां इंद्रिय विषय में लिप्त होने के कारण गर्भपात जैसे महापाप को कर लेती हैं। जीव हत्या का यह पाप जघन्य व निंदनीय है। ऐसी महिलाएं हर जन्म में बांझ रहती हैं, वे किसी भी जन्म में संतान के सुख को कभी भी प्राप्त नहीं कर पाती।
मुनि विशाल सागर महाराज आज यहां महावीर कालोनी स्थित दिगम्बर जैर मंदिर में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने मन, वचन व कार्य में शुद्धि उत्पन्न करते हुए क्रोध, मान, माया, लोभ, हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील परिग्रह जैसी बुराइयों से स्वयं को पृथक करते हुए प्राणी मात्र के लिए करूणा दया, वात्सल्य, प्रेम एवं बंधुत्व की भावना उत्पन्न करते हुए प्रत्येक देशवासी के विकास, उत्थान व सुख-शांति के लिए सम्यक प्रयास करने चाहिए।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि जैन समाज द्वारा पूरे देश में स्वास्थ्य, चिकित्सा, जीव दया, अहिंसा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में किया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वास्तव में पूरे विश्व में अहिंसा की अवधारणा का अगर कोई समाज पालन करता है तो वह केवल जैन समाज है।

महापौर संजीव वालिया ने कहा कि जैन धर्म के मुनि के दर्शन करने से अभूतपूर्व शांति प्राप्त होती है क्योंकि जैन धर्म के मुनि पूरी तरह परिग्रहरहित होते हैं। कार्यक्रम को महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश जैन, मुख्य संयोजक राकेश जैन ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान चंद्र कुमार जैन, कुलभूषण जैन, संजीव जैन, तरूण जैन, विपिन जैन, अनिल जैन, संजीव जैन, राजीव जैन, अमित जैन दादू, श्रीमती सुशीला जैन, पुनीत जैन, मनोज जैन, जे. डी. जैन, श्रीयांश जैन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे