Virat Kohli की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा

Virat Kohli की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा
  • विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नियमित कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी. रोहित शर्मा भी विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं है.

नई दिल्ली:  टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही कुछ समय से बल्ले से कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उनकी बादशाहत को कोई भी दूसरा भारतीय खिलाड़ी डिगा नहीं पाया है. पिछले दो सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में विराट कोहली ने जितनी बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है, उसके इर्द-गिर्द कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के नियमित कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी. रोहित शर्मा भी विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं है.

आपको बता दें कि पिछले दो सालों में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 42 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 18 बार 50 या उससे प्लस का स्कोर करने में सफल हुए हैं. विराट को इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने के मामले में दूसरे भारतीय ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 41 मुकाबलों में 14 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) हैं. केएल राहुल ने 31 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 13 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद आराम दिया गया है. इस वक्त भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. लेकिन इस सीरीज के बाद इंग्लैंड में एक टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे