लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरियंट को लेकर बेहद गंभीर होने के साथ लोगों का आत्मबल भी मजबूत करने में लगी है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने साफ कहा कि ओमिक्रोन से भयभीत होने की जरा सी भी जरूरत नहीं है। प्रदेश में कर वसूली का बीते तथा इस वित्तीय वर्ष का ब्यौरा देने के साथ ही खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि नए वायरस ओमिक्रोन के संबंध में किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

उत्तक प्रदेश की कमाई में लगातार वृद्धि हो रही है। नवंबर 2020 की अपेक्षा नवंबर 2021 में 2058 करोड़ रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। नवंबर महीने में दिवाली होने के कारण परिवहन विभाग की भी आय में इजाफा हुआ है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के नवंबर माह में 15389.83 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 12962.20 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह निर्धारित लक्ष्य का 84.20 प्रतिशत है। पिछले वर्ष नवंबर माह में 10903.87 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। इस तरह से प्रदेश को कुल 2058.33 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि जीएसटी, वैट, आबकारी व परिवहन मदों में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। वहीं, स्टांप एवं निबंधन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म के राजस्व में थोड़ी गिरावट आई है। जीएसटी के तहत माह नवंबर में कुल 4583.22 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। पिछले वर्ष नवंबर माह में 3712.69 करोड़ रुपये ही जीएसटी से मिले थे। वैट में इस साल नवंबर में 2651.27 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि पिछले वर्ष नवंबर माह में 2147.54 करोड़ रुपये मिले थे।

स्टांप तथा निबंधन विभाग को नवंबर माह में 1620.65 करोड़ रुपये मिले हैं। पिछले वर्ष नवंबर में 1628 करोड़ रुपये की आय हुई थी। परिवहन में नवंबर माह में 764.60 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि पिछले वर्ष 697.71 करोड़ मिले थे। भूतत्व तथा खनिकर्म के तहत सरकार को नवंबर माह में 240.89 करोड़ रुपये की आय हुई है, पिछले वर्ष इसी माह में 253.15 करोड़ रुपये मिले थे।

वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्य कर राजस्व के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक कुल 119212.08 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 90411.55 करोड़ रुपये की आय हुई है। यह लक्ष्य का 75.8 प्रतिशत है। जीएसटी एवं वैट में नवंबर माह तक कुल 65632.70 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 50944.12 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। यह लक्ष्य का 77.60 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष नवंबर तक आबकारी मद में लक्ष्य 26916.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष 21896.08 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 81.30 प्रतिशत है। स्टांप तथा निबंधन के मद में 16785.00 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 12784.85 करोड़ रुपये मिले हैं। परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में नवंबर माह तक 6194.38 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 4445.68 करोड़ मिले हैं।