झोलाछाप चिकित्सको के यहंा सहायक मुख्यचिकित्साधिकारी ने मारे छापे

  • सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी ने नगर में अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले चि कित्सको के क्लिनिको पर छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी हैं ।

नकुड [ इंद्रेश त्यागी] बताया जाता है कि सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गीतराम ने नगर झोलाछाप चिकित्सको की दुकानो पर छापेमारी की । जिससे नगर मे झोलाछाप चिकित्सको मे हडकंप मच गया। बताया जाता है कि सहायक मुख्यचिकित्साधिकारी ने चार चिकित्सको के यंहा छापे मारे। उन्होने उन्हे अपने वैध कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा यदि उन्होने निर्धारित समय मे अपने कागजात प्रस्तुत नंही किये तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे