‘महाभारत का संजय नहीं, जो भविष्य देख सकूं’, RBI गवर्नर Sanjay Malhotra ने क्यों कही ऐसी बात?

‘महाभारत का संजय नहीं, जो भविष्य देख सकूं’, RBI गवर्नर Sanjay Malhotra ने क्यों कही ऐसी बात?
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज रेपो रेट में कटौती का एलान किया है। इससे आपकी लोन की ईएमआई तो कम होगी ही, बल्कि बाजार में मनी फ्लो भी बढ़ेगा। रेपो रेट में कटौती के एलान के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सवालों के जवाब दे रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि महाभारत के संजय नहीं है कि भविष्य में होने वाली चीजों को अभी बता सकें। संजय मल्होत्रा के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम संजय है, लेकिन मैं महाभारत का संजय नहीं हूं, जो भविष्य में दरों में होने वाले बदलाव की भविष्यवाणी कर सकूं।’


विडियों समाचार