भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की

भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की
  • जिलाधिकारी को ज्ञापन देते भी नेता

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्रीअजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है। यूनियन नेताओं ने अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन कर शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया।

यंहा संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं विकास खंड परिसर मे एकत्रित हुए । उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लखीमपुर मामले में आरोपी के पिता गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। किसानो ने कृषि बिलो की प्रतियां जलाकर कृषि कानून वापस लेने की मांग की । साथ ही किसानों को पराली जलाने पर किसी भी प्रकार की रोक न लगाने की मांग की ।

इस मौके पर डा0 इदरीश, कमलेश चौधरी, संजय , मेंवाराम आदि उपिस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 47 शिकायतें आयी। परंत प्रशासन का अमला एक भी शिकायत को समाधान मौके पर नंही कर पाया। इस मौके उपजिलाधिरी देवेंद्र पांडेय, सीओ अरविंद सिंह , तहसीलदार देवेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे