नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर मंे सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचा गया शातिर आरोपी

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी सोमपाल पुत्र घासीराम निवासी घासीराम निवासी शंकर नगर थाना सदर बाजार की तहरीर पर 10 अगस्त 2023 को आरोपी सेवाराम पुत्र नथलु सिंह निवासी कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात व गुलजार सलमानी के खिलाफ वादी के लड़के की नौकरी लगवाने के नाम पर 03 लाख रुपये ले लेने व माँगने पर वापस न करने, फर्जी नियुक्ति पत्र देने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नामजद आरोपी सेवाराम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ मंे दबोचे गये आरोपी सेवाराम ने जानकारी दी कि मैंने व गुलजार ने मिलकर धोखाधडी करने की नियत से सोमपाल को उसके लडके विशाल की नौकरी लगाने का लालच देकर 50000 रुपये अपनी फर्म के खाते में तथा ढाई लाख रुपये नगद प्राप्त कर लिये थे तथा फिर उसके लडके विशाल की नौकरी लगने के लिये एक फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र तैयार करके सोमपाल को दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार