सूर्यकुमार का शानदार शतक, भारत ने दिया 192 का टारगेट

सूर्यकुमार का शानदार शतक, भारत ने दिया 192 का टारगेट

New Delhi : विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था. टॉस भी नहीं हो पाया था. वहीं आज ओवल के मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. टीम ने 20 ओवर में 192 का टारगेट न्यूजीलैंड के सामने रखा है. इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). सूर्यकुमार  ने 111 रन सिर्फ 51 बॉल पर बना डाले हैं. भारत इस मैच में पंत को ओपनर के तौर पर खिला रहा था. जोकि सफल नहीं रहा. पंत सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं दीपक भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

अय्यर की बात करें तो 13 रन ही बना सके. वहीं कप्तान हार्दिक भी सस्ते में आउट होकर चलते बने. सिर्फ 13 रन ही उनके बल्ले से निकले. अगर सूर्यकुमार ने 111 रन नहीं बनाए होते तो भारत का स्कोर 100 के पार जाना भी मुश्किल हो जाता. उम्मींद करते हैं कि भारत के गेंदबाज टीम की जीत के लिए जल्द ही विकेट निकाल कर देंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम :

बैट्समैन : शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर.

ऑल राउंडर :  हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर.

विकेटकीपर : पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन.

गेंदबाज : चहल, कुलदीप, हर्षल, सिराज, भुवनेश्वर, अर्शदीप, उमरान मलिक.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे