जादू-टोना… तांत्र‍िकों से संपर्क और वशीकरण, सहारनपुर हत्‍याकांड में हैरान करने वाला खुलासा

जादू-टोना… तांत्र‍िकों से संपर्क और वशीकरण, सहारनपुर हत्‍याकांड में हैरान करने वाला खुलासा
सहारनपुर। सांगाठेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाला योगेश रोहिला जादू-टोने में विश्वास करता था। वह तीन साल से तंत्र क्रिया करने वाले बाबाओं के चक्कर काट रहा था। इतना ही नहीं, वह नेहा पर वशीकरण कराने का आरोप भी लगाता था। बीते दो महीने से नेहा को छोड़ने या मारने की धमकी दे रहा था।नेहा के बड़े जीजा मुजफ्फरनगर के बेलड़ा निवासी सनोज बताते हैं कि योगेश तीन साल से तंत्र क्रिया करने वालों के पास आता-जाता था और खुद पर वशीकरण कराए जाने की बात कहता था। उसने नेहा पर वशीकरण कराने का आरोप लगाते हुए साले रजनीश से भी इसका जिक्र किया था। रजनीश ने उसे समझाया था। योगेश दो महीने से नेहा को छोड़ने या जान से मारने की धमकी दे रहा था।

नेहा जब अपनी गलती पूछती तो कहता कि वह भी बिहार से तीसरी पत्नी ले आएगा। कहता था कि तुम मुझे मारकर प्रॉपर्टी कब्जाना चाहती हो। इसपर नेहा ने कहा था कि मेरी प्रॉपर्टी तो तुम हो। नेहा ने उन्हें धमकी के बारे में बताया भी, लेकिन ऐसा हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।

होली से पहले नेहा की चोटी पकड़कर गली में घसीटा

सनोज व अन्य स्वजन ने बताया कि उसकी शादी 21 साल पहले हुई थी। तब नेहा मात्र 11 साल की थी। वह उसे बेटी की तरह मानते थे। नेहा की बहन सोनिया और जीजा सनोज ने कहा कि नेहा और तीन मासूमों की हत्या के आरोपित योगेश को फांसी की सजा होनी चाहिए। तभी स्वजन को सब्र आएगा।

विडियों समाचार