सोनम ने यूपी पुलिस को बताया शिलॉन्ग का ‘सच’! कहा- ‘मैंने राजा रघुवंशी को नहीं मारा, राज, आनंद, विशाल और आकाश ने…’

New Delhi : मेघालय स्थित शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गई सोमन रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई है. पुलिस समेत विभिन्न सूत्रों का यह दावा है कि राजा कुशवाहा संग प्रेम प्रसंग के चलते सोनम ने राजा रघुवंशी को मध्य प्रदेश स्थित इंदौर से लाकर शिलॉन्ग में मारा. हत्या के 17 दिन बाद रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर पहुंची और वहां एक ढाबा मालिक के फोन से इंदौर निवासी परिजनों को फोन किया.
इसके बाद जब इंदौर पुलिस को इस आशय की जानकारी हुई कि सोनम, गाजीपुर में है तब उन्होंने यहां संपर्क किया और फिर नंदगंज थानान्तर्गत पड़ने वाले काशी ढाबा से पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया.
‘मैंने पति को नहीं मारा…’
अब सोनम का एक नया बयान समाने आया है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार हिरासत में लिए जाने के बाद सोनम ने गाजीपुर पुलिस से कहा, ‘मैंने अपने पति को नहीं मारा. सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उसे गहनों के लिए मारा. बता दें उपरोक्त आरोपियों को भी मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सोनम रघुवंशी ने यूपी पुलिस कर्मियों के समक्ष इस बात पर जोर दिया कि राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है. हालांकि वह कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाई. कि वह उस जगह से कैसे निकली जहां उसके पति को मारा गया. या वो गाजीपुर तक कैसे आई?
बता दें 11 मई को ही राजा और सोनम की शादी हुई थी. इसके बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए शिलॉन्ग गए थे. इन सबके बीच राजा और सोनम, दोनों ही पक्षों ने मामले की जांच, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने की मांग की है.