जीवन की भागमभाग मे रखे स्वाथ्य व अध्यात्म का ख्याल, जाते जाते भी एसडीएम दे गयी बडा संदेश,
निवर्तमान एसडीएम को दी गयी भावभीनी विदायी ,
फोटो 1,नगर पालिका के सभाकक्ष में एसडीएम को प्रशस्ति प्रत्र देते पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता
2, बार कक्ष मे संगीताराघव की विदायी समारोह मे मंच पर उपस्थित अधिकारी व अधिवक्ता
नकुड 24 जून इंद्रेश। निवर्तमान उपजिलाधिकारी संगीता राघव के स्थानांतरण के बाद उन्हे नगर मे विभिन्न स्थानो पर विदायी दी गयी। उपजिलाधिकारी ने विदायी समारोह में कहा कि अपने भौतिक कार्यो के साथ साथ सभी को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा इंसान को अध्यात्म के पथ पर भी चलना चाहिए।
यंहा नगर पालिका हाल में उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने कहा कि सहारनपुर मे खासकर नकुड मे उनका कार्यकाल उनके लिये यादगार रहा है। यंहा उन्हे राजस्व से संबधित कार्यो की बारिकियां सीखने का मिली। यंहा के सभी वर्गो को उन्हे भरपूर सहयोग मिला। जिसका उन्हे आने वाले समय भी लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि इसंान को अपनी दिनचर्या के साथ साथ ईश्वर के साथ भी जुडने का प्रयत्न करना चाहिए। साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। वक्ताओ ने कहा कि एसडीएम संगीता राघव ने कर्मठ ,ईमानदार व सौम्य स्वभाव से आम जनता का दिल जीत लिया ।
पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि एसडीएम संगीता राघव ने प्रशासनिक कार्यो मे हमेशा नगर पालिका को सहयोग किया है। वंदन योजना मे नगर मे ऐतिहासिक महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार मे उनका विशेष सहयोग रहा है। उनका कार्यकाल हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होने नयी पोस्टिंग पर उन्हे बधाई दी। नगर पालिकापरिषद ने उन्हे प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही नेहा गुप्ता ने उन्हे अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर नकुड प्रेस क्लब नकुड व जनकबाजार एसोसिएशन ने भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर तहसीलदार प्रियांकसिंह, कोतवाल अविनाश गोतम, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा, राजपालसिंह, प्रदीप भांकला, नकुड प्रेस क्लब नकुड के अध्यक्ष इंद्रेश त्यागी, सभासद वरूण मिततल, त्रिलोकचंद, संजय सिंघल, व्यापारमंडल अध्यक्ष सुधीर मिततल, उपजिलाधिकारी की विदायी पर उनकी सराहना की। कार्यक्रम मे नकुड प्रेस क्लब सयंोजक नरेश गोयल, राजनशर्मा अंकित गोयल, सोहन गुप्ता, हरीशगर्ग, राजकुमार प्रजापति, सभासद रूपराम, मैनादेवी, राजेश धीमान , नवीन धीमान, नदीम निजामी, आरिफखान, अरूण चैधरी, सुमित कर्णवाल, अमरीश गुप्ता, सुरेश सैनी , सुलेमान खान, अनिलगोयल आदि उपस्थित रहे।
बार ऐसोसिएशन ने भी दी एसडीएम को विदायी
तहसील बार एसोसिएशन ने भी निवर्तमान एसडीएम संगीता राघव को भावभीनी विदायी दी। इस मौके पर एसडीएम ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि नकुड मे एसडीएम रहते हुए अधिवक्ताओ से उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला है । न्यायालय मे अधिवक्ताओ ने उन्हे भरपूर सहयोग किया। बार के साथ उनका सामजस्य बेहद अच्छा रहा। उन्होनंे कहा कि यहंा के सभीलोग बेहद अच्छे व शांत है।
इस मौके पर अधिवक्ताओ ने एसडीएम संगीता राघव के कार्यकाल को शानदार बताया । इस मोके पर बार संघ अध्यक्ष यशपालसिंह महासचिव राव मुर्सिलीन, तहसीलदार प्रियांक सिंह, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशनगुप्ता, महीपालसिंह, चै0 भरत सिंह, महावीरसिंह, अशोक शर्मा, संतोष शर्मा, संजय शर्मा, राजेश कुमार, इंद्रेश त्यागी संदीप जैन, अशोक शर्मा, देवेंद्र कुमार, अशोक सैनी, आजाद सैनी आदि ने एसडीएम की कार्यप्रणाली को सराहा रहे।
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत के सभागार में राजस्व विभाग के अलावा भारतीय किसान युनियन ने भी एसडीएम को भावभीनी विदायी दी।