रुड़की निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, बीजेपी से बागी होकर लड़ा था चुनाव

रुड़की निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, बीजेपी से बागी होकर लड़ा था चुनाव

खास बातें

  • मेयर और पार्षद पदों पर जारी हुआ परिणाम। मेयर पद पर कांग्रेस दूसरे तो भाजपा तीसरे नंबर पर।

रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गौरव गोयल ने 3451 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 29080 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्यााशी रिशु राणा 25629 वोटों के साथ दूसरे नंबर तो भाजपा के प्रत्याशी मयंक गुप्ता 19142 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे ।

22 नवंबर को रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद रविवार को मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पदों पर मतगणना संपन्न हुई। मतगणना के बाद सभी पदों पर परिणाम घोषित कर दिए गए। मतगणना चार चरणों में पूरी हुई।

40 पार्षदों की सीटों में से आधी(20) पर निर्दलीयों ने कब्जा कर लिया। वहीं, 17 सीटें भाजपा के खाते में गई। उधर एक सीट बसपा तो कांग्रेस दो ही सीटों पर सिमट गई।

बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था।

मेयर के ये प्रत्याशी थे मैदान में

मयंक गुप्ता- भाजपा
राजेंद्र बाडी- बसपा
रिशु राणा- कांग्रेस
गौरव गोयल- निर्दलीय
अब्दुस्सलाम- आम आदमी पार्टी
आदेश त्यागी- निर्दलीय
सुभाष सैनी- निर्दलीय
दीपक कुमार- निर्दलीय
स्वाति कालरा- निर्दलीय
नोट: निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश बाटा ने भाजपा को समर्थन दे दिया था।

सात में से पांच सीटों पर पहले से है भाजपा का कब्जा

बता दें कि गत वर्ष हुए निकाय चुनाव में मेयर की 7 सीटों में से पांच सीटों देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भाजपा का परचम लहराया। दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा।

देहरादून नगर निगम- सुनील उनियाल गामा (भाजपा)
हरिद्वार नगर निगम – अनीता शर्मा (कांग्रेस)
ऋषिकेश नगर निगम- अनीता मंमगाई (भाजपा)
काशीपुर नगर निगम-  ऊषा चौधरी (भाजपा)
कोटद्वार नगर निगम- हेमलता नेगी (कांग्रेस)
हल्द्वानी नगर निगम-  जोगेन्द्र रौतेला (भाजपा)
रुद्रपुर नगर निगम-  रामपाल (भाजपा)

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे