पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी के खिलाफ कोविड गाईडलाईन का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया

  • केातवाली पुलिस ने मल्हामाजरा में प्रधान पद का चुनाव लड रहे एक प्रत्याशी के खि लाफ कोविड गाईड लाईनो का उल्लघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया हैं ।

नकुड [इंद्रेश त्यागी। कोतवाली प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शनिवार को उपनिरिक्षक संजय शर्मा विकास खंड कार्यालय के गेट पर तैनात थे। तभी मल्हामाजरा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी सत्तार पुत्र युनुस करीब 250 समर्थको के साथ अपना नामाकंन दाखिल करने के लिये आये। आरोप है कि प्रधान व उसके समर्थको द्वारा कोविड गाईडलाईन का पालन नंही किया जा रहा था। जबकि जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागु है। जिसके तहत चार से अधिक व्यक्ति एक समय मे एक स्थान पर एकत्रित नंही हो सकते।

ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188 सीपीसी के तहत मुकदमा पंजिकृत किया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे