बिना मास्क घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान

बिना मास्क घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने गुरुवार को नगर के विभिन्न चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए।

देवबंद: एसएसआई सतेंद्र कुमार राय और रेलवे रोड पुलिस चैकी प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष चैक पर संदिग्ध लोगों के सामान की तलाशी ली। साथ ही बिना मास्क लगाए आवाजाही कर रहे लोगों को रोककर कई लोगों के चालान काटे। चेकिंग के दौरान लोगों में खलबली मची रही। कुछ लोग पुलिस बल देख रास्ते बदल कर निकलते दिखाई दिए। इस मौके पर एसएसआई सतेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड १९ के चलते कोरोना से बचाव हेतु एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रहें। साथ ही मास्क का अवश्य प्रयोग करें। कहा कि एहतियात ही कोरोना का इलाज है। उन्होंने लोगों से शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान लोगों से किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे