नकुड: होम डिलीवरी शुरू होने से बाजार से भीड गायब

नकुड: होम डिलीवरी शुरू होने से बाजार से भीड गायब
नकुड में सडको पर पसरा सन्नाटा

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। प्रशासन की सख्ती से किराना व सब्जी की होमस्पलाई शुरू होने के बाद नगर पूरी तरह से विरान हो गया है। सडको से भीड गायब है। बाजार मे सन्नाटा पसरा हुआ है।

नगर पालिका ने नगर में किराना व सब्जी की होम सप्लाई शुरू करने के लिये व्यापारियों के नबर सोशल मिडिया पर जारी किये है। जिसके बाद लोग घर से ही सामान के लिये आर्डर बुक कराने लगे हैं। जिससे सब्जी व किराने के सामान की होम सप्लाई शुरू हो गयी है। इससे सुबह छ बजे से नौ बजे तक बाजार से खरीददारी के लिये जुटने वाली भीड अब गायब हो गयी है। व्यवस्था यह की गयी है कि ग्राहक दुकानदार को फोन पर जरूरत का सामान नोट करवा देगा। जिसके बाद दुकानदार स्वंय ही घर पर सामान की आपूर्ति कर देगा।

यह व्यवस्था लागु होने के बाद बाजार में जुटने वाली भीड खत्म हो गयी है। हांलाकि गांव से आने वाले ग्राहको की समस्या का समाधान नंही हुआ है। दुकानों के शटर बंद होने से ग्रामीणो को सामान के लिये भटकना पड रहा है। दूरदराज के गाँव में सामान की आपूर्ति करना दुकानदारों के लिये भी आसान नंही है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे