शिविर में बच्चों को दी गुरू साहब से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी

- सहारनपुर में गुरमत सिखलाई शिविर में मौजूद सिख समाज के बच्चे।
सहारनपुर। धर्म प्रचार मिशन उत्तर प्रदेश सिंह ब्रदर्श वैलफेयर आर्गेनाइजेशन व गुरू तेगबहादुर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित गुरमत सिखलाई शिविर में बच्चों को पंजाबी भाषा के साथ-साथ गुरू साहब से जुड़े इतिहास की जानकारी दी गई।
गुरू तेगबहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित गुरमत सिखलाई शिविर का शुभारम्भ प्रचारक भाई गुरजंट सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को पंजाबी भाषा व गुरू साहिब से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी दी और गुरवाणी के अर्थ भी बताए। भाई गुरजंट सिंह ने भाई मर्दाना व अन्य गुरूओं की जीवनी से भी बच्चों को अवगत कराया। साथ ही बच्चों को सिख की परिभाषा के साथ सिख पंथ की जानकारी भी दी। शिविर में भाई मनिंदर सिंह, स. कुलवंत सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह, भाई मंजोत सिंह, इंद्रपाल सिंह, जसमीन कौर, संप्रीत कौर एवं सिखा समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |