फेल किए जाने के विरोध में छात्राओं ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

फेल किए जाने के विरोध में छात्राओं ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करती छात्राएं।

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका डिग्री कालेज की छात्राओं ने परीक्षा में फेल किए जाने के विरोध में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा बीए प्रथम वर्ष की सम्पन्न कराई गई परीक्षा में मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स की छात्राओं को फेल कर दिया गया था जिसके विरोध में आज कालेज की छात्राओं ने मुन्नालाल कालेज के समक्ष जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर कालेज में वापस भेज दिया जहां छात्राओं ने कालेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद सभी छात्राएं एकत्रित होकर मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय पहुंची जहां उन्होंने कुलपति के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी प्रदर्शन किया तथा कुलपति को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की।

छात्राओं का कहना था कि यह सब कालेज प्रशासन की गलती है जिसका खामियाजा छात्राएं नहीं भुगतेंगी। उनका कहना था कि वह इस सम्बंध में जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग करेंगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. सी. सिंह ने बताया कि छात्राएं जिस रिजल्ट की बात कर रही हैं वह चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय का है। मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय बनने का रिजल्ट होने के बावजूद भी छात्राओं के हित में बैक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कई छात्राओं ने फार्म भी भरे हैं परंतु जो छात्राएं रह गई हैं उनसे विलम्ब शुल्क नहीं लिया जाएगा।