ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हाईवे पर हड़कंप मच गया। वहीं कुछ लोग हेलीकॉप्टर की वीडियो भी बनाने में लगे रहे।

बताया गया कि हरियाणा के कुंडली के निकट शुक्रवार सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर किसी तकनीकी खामी के कारण हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा। वहीं सूचना मिलने पर सोनीपत पुलिस मौके पर आई। करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर एक्सप्रेस-वे पर ही रहा। वहीं गाजियाबाद से वायुसेना की दूसरी टीम बुलाई गई। इसके बाद तकनीकी खराबी दूर हुई। ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

एयरफोर्स का पायलट अपने एक सहयोगी के साथ एयरबेस से चला था। लेकिन बागपत के रटौल क्षेत्र में पहुंचते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी और इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे