सहारनपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम ने सीज करवाई गाड़ी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को लॉकडाउन के बीच बिना मान्य पास और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर डीएम ने एक व्यक्ति की कार सीज करा दी। इसके साथ ही ऐसे अन्य वाहन चालकों को चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के बाद गुरुवार को भी पुलिस टीमें अलग-अलग क्षेेत्रों में जांच करती रहीं।

थाना कुतुबशेर क्षेत्र में फायर स्टेशन सर्विस स्टेशन के पास एक फार्च्यूनर गाड़ी ने डीएम अखिलेश सिंह की गाड़ी के सामने ही एक अन्य वाहन को लापरवाही से ओवरटेक किया।
डीएम के निर्देश पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नौगजा पीर क्षेत्र निवासी साहिबान कुछ अन्य लोगों के साथ चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। मगर उनके पास लॉकडाउन में जाने का कोई अधिक़ृत पास नहीं था।

जांच टीम में शामिल मानकमऊ चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर इस कार को सीज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को भी ऐसे वाहनों के चालान किए हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे