आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर धरना देते उपाध्याय समाज के लोग।

सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हिम्मतनगर में किराए के मकान को खाली करने के विवाद में दारोगा की धमकी के कारण हार्ट अटैक के चलते हुई अनिल उपाध्याय की हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी दारोगा को गिरफ्तार न किए जाने से आक्रोशित परिजनों व उपाध्याय समाज के लोगों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य योगेश दहिया ने भी धरने में पहुंचकर अपना समर्थन देने की घोषणा की। गौरतलब है कि थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हिम्मतनगर निवासी अनिल उपाध्याय का मकान मालकिन के साथ किराए का मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था।

आरोप है कि मकान मालकिन के रिश्तेदार व बुलंदशहर में तैनात दारोगा ने अनिल उपाध्याय को इतना प्रताडि़त किया कि उसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी बबीता उपाध्याय ने आरोपी दारोगा नीरज को नामजद करते हुए सदर बाजार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था परंतु पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी दारोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने के चलते मृतक अनिल उपाध्याय की पत्नी बबीता उपाध्याय ने विगत दिवस उपाध्याय समाज के लोगों को साथ लेकर हकीकत नगर स्थित जिला मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया था। आज दूसरे दिन आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेश दहिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की तथा आरोपी दारोगा को तत्काल गिरफ्तार करवाकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे