‘दिल्ली वाले योगी को हटाने का मौका तलाश रहे हैं’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के बड़े नेता के कहने पर…
यह पहले भी अंग्रेजों के मुखबिर थे : अखिलेश
वो चाहते थे उनका पोता उनके सामने विधायक बन जाए : अखिलेश
सीएम योगी के भाषण पर किया पलटवार
उन्होंने मुरादाबाद में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने भाषण में लगाए गए आरोपों का भी पटलवार किया। कहा कि सुना है मुख्यमंत्री जी यह बोल रहे हैं कि हम महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। वह किस आधार पर बोल रहे हैं हमें भी बताएं। आंकड़ें उठाकर देंखे।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
उन्होंने प्रधान सांसद कहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि उनके क्षेत्र में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में घटना हुई है। इतना ही नहीं सबसे अधिक बेटियां बीजेपी की सरकार में आत्मदाह करने लखनऊ आई हैं। पीडीए पाजिटिव पालिटिक्स कर रही है। इससे भाजपा घबराई हुई है।उपचुनाव में किसी से डरना नहीं है। यह आपके भविष्य का चुनाव है। हमको गुंडा और माफिया बताने वाले घर से आईना देखकर निकलें। यह पहली सरकार है जिस पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जुर्माना लगा रहा है। संविधान की लड़ाई अभी पूरी नहीं हुई। यह लोग संस्थानों पर कब्जा करके बैठे हैं।
पीडीए के लोगों को इसलिए नौकरियां नहीं मिल रही हैं। नजूल की भूमि को मुस्लिम भाइयों की जमीन बता देते हैं। इन्हें हर उर्दू में लिखी चीज मुसलमान भाईयों की दिखाई देती है। हमारे मुख्यमंत्री अंग्रेजी नहीं जानते हैं। उन्होंने पीडीए की फुलफार्म जो बताई है कि उसमें एच कहां से आ गया।
पुलिस को चोरी करने में लगा दिया
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 100 नंबर जब से कुछ और नंबर हुई है जब से पुलिस वालों ने भी रेट बढ़ा लिया है। आप तो फोन करो पुलिस लूटने के लिए चली आती है। पहले बोरी में से चोरी कर रहे थे। अब पूरी बोरी चोरी हो गई एक बड़े अधिकारी ने रंगे हाथों थाने में जाकर चोरी पकड़ ली।15 लाख प्रतिदिन की कमाई थाने की निकली। सरकार ने पुलिस को चोरी पर लगा दिया। 50 वें पायदान का आइपीएस सबसे ऊपर बैठा दिया। उसके नीचे के अधिकारी सरकार की फजीहत करने में लगे हैं। एनकाउंटरों को बैलेंस किया जा रहा है। बहुत से लोग आपके साथ हैं। कोई नौकरी के दर से कोई कारोबार के डर से बोल नहीं रहा है।
डरी हुई बीजेपी टाल रही चुनाव
बीजेपी वाले डरे और हिले हुए हैं। इसीलिए चुनाव को टाल रहे हैं। पहले तो उन्होंने अयोध्या का चुनाव टाला। प्रधान और राशन डीलरों पर दबाव बनाया गया। इसके बाद भी इंटरनल रिपोर्ट में चुनाव हार रहे थे। इसलिए चुनाव ही नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान इनके खिलाफ मतदान करने जा रहा है।डेढ़ साल बाद प्रदेश में हमारी सरकार होगी। पुलिस वाले मतदान के लिए थोड़ा बहुत हड़काएं तो सुन लेना लेकिन बार-बार वोट डालने का प्रयास करना है। किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। कुंदरकी के मतदाता तो बहादुर हैं। यहां के मतदाताओं ने हमेशा सपा का झंडा बुलंद किया है। रिजवान को जिताकर भेजो।