‘मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लो, लेकिन मोदी-शाह का बैग चेक करते हुए वीडियो चाहिए’, जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

‘मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लो, लेकिन मोदी-शाह का बैग चेक करते हुए वीडियो चाहिए’, जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।

उद्धव ठाकर ने यह भी कहा कि जीवन में पहली बार उनका बैग चेक हुआ है। अधिकारी से उन्होंने कहा कि जब मोदी-शाह आएंगे तो अपनी पूछ मत झुका लेना।

उद्धव ठाकरे और जांच अधिकारी के बीच पूरी बातचीत

उद्धव ठाकरे – क्या नाम है आपका?

अधिकारी – मेरा नाम अमोल है

उद्धव ठाकरे – कहां के रहने वाले हैं?

अधिकारी – अमरावती का रहने वाला हूं

उद्धव ठाकरे – अमरावती का ठीक है..लेकिन अब तक किन-किन लोगों का अपने बैग चेक किया है? हां ठीक है मेरी बैग चेक कर रहे हो लेकिन मुझ से पहले किन नेताओं का बैग चेक किया?

अधिकारी – आपका ही पहले दौरा है

उद्धव ठाकरे – हां, ठीक है.. मेरा पहला दौरा है लेकिन किस राजनेता का बैग आपने चेक किया है अब तक?

अधिकारी – मुझे 4 महीने ही हुए हैं..

उद्धव ठाकरे – 4 महीने में आपने एक भी बैग नहीं चेक किया.. मैं ही पहले कस्टमर आपको मिला?

अधिकारी – नहीं साहब..ऐसी कोई बात नहीं है

उद्धव ठाकरे – नहीं आप मेरा बैग चेक करिए मैं आपको रुकूंगा नहीं। आप मेरा बैग चेक करते हुए बताओ कि क्या आपने अब तक मिंधे(एकनाथ शिंदे) का बैग चेक किया? क्या देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, मोदी, अमित शाह का बैग चेक किया क्या?

अधिकारी – अब तक मौका नहीं मिला

उद्धव ठाकरे – जब वह आएंगे तो उनका बैग चेक करते हुए वीडियो आप मुझे भेजिए। मोदी की बैग चेक करते हुए आप लोगों का वीडियो मुझे चाहिए.. वहां आप अपनी पूछ मत झुका देना। यह वीडियो में रिलीज कर रहा हूं चेक करिए मेरा बैग। मेरा यूरिन पॉट भी चेक करिए। जो खोल कर देखना है देख लीजिए.. इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा। फ्यूल की टंकी चेक करना चाहेंगे ?

अधिकारी – नहीं साहब

उद्धव ठाकरे – मोदी और अमित शाह का बैग चेक करते हुए मुझे एक तो वीडियो चाहिए। इसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं व्यक्ति से उद्धव ठाकरे पूछते हैं – वीडियो वाले दादा आपका नाम क्या है? नाम बता.. मेरा नाम उद्धव ठाकरे है आपका नाम क्या है। बैग चेक करने के लिए भी अब महाराष्ट्र के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा जिंदगी में पहली बार मेरी बैग चेकिंग हुई

वाशिम की प्रचार सभा मे शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिंदगी में पहली बार चुनाव में उनका भी बैग चेक किया गया। उन्होंने चेकिंग करने वाले कर्मियों से कहा क्यों आपने फड़नवीस, मिंधे, गुलाबी जैकेट, अमित शाह और मोदी का बैग कभी चेक किया। उनका बैग चेक करने की हिम्मत की कभी? हम लोकशाही को मानते है, इसलिए आप हमें कायदा दिखाते हो। मैं कायदा मानता हूं और मानूंगा ही।


विडियों समाचार