कल सहारनपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने में जुटा प्रशासनिक अमला

कल सहारनपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने में जुटा प्रशासनिक अमला
सहारनपुर में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व डिवाइडर पर पुताई करते श्रमिक।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर पहुंचकर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सहारनपुर मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। इस कारण मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने आज सर्किट हाऊस, जिला चिकित्सालय व राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपरान्ह सहारनपुर पहुंचकर मंडल में तैनात पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ काविड-19 की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक कार्यक्रम पहुंच चुका है जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 अगस्त को अपरान्ह 1.00 बजे पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से वह कार द्वारा मंडलायुक्त सभागार पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट करेंगे। तत्पश्चात सहारनपुर मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर निर्देशक स्वास्थ्य व राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य के साथ कोविड-19 की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सरसावा एयरपोर्ट पहुंचकर राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़म्प मचा हुआ है। हालांकि मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में मंडलायुक्त सभागार में पहुंचकर कोविड-19 की समीक्षा करना है। इसके बावजूद आज मंडलायुक्त संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने सर्किट हाऊस, जिला चिकित्सालय तथा पिलखनी स्थित मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश दिए ताकि यदि मुख्यमंत्री जिला चिकित्सालय तथा राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंच गए तो उन्हें सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त मिल सकें।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड से कार द्वारा दिल्ली रोड मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में पहुंचने के चलते पूरे रास्ते में साफ-सफाई कराने के साथ-साथ सडक़ के गड्ढों को भरने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। साथ ही पुलिस लाईन से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक पडऩे वाले डिवाइडरों की पुताई का काम भी कराया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के सामने स्मार्ट सिटी सहारनपुर की कर्मियां उजागर न हो सकें।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे