निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

- सहारनपुर में निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी।
सहारनपुर [24CN] । यूनाइटेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले जिले के तमाम बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किए जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी हड़ताल रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार से देशहित में बैंकों के निजीकरण के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की। यूनाइटेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले जिले के तमाम बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर एकत्र हुए तथा केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए संजय कपूर व नीरज रस्तोगी ने कहा कि सार्वजनिक बैंक राष्ट्र निर्माता हैं। उनके पास परिसम्पत्तियों का विशाल भंडार है। यह निजी व्यवसायिक घरानों या कारपोरेट्स के हाथों में बैंक शाखाओं के विशाल नेटवर्क व सार्वजनिक बैंकों की सम्पत्ति को सौंपने से स्पष्ट रूप से गुप्त अभिप्राय के साथ तर्कहीन और प्रतिगामी निर्णय है। इससे देश की आबादी को आसानी से मिलने वाली सुरक्षित बैंकिंग सेवा से वंचित कर दिया जाएगा जिससे आम आदमी को सुविधाजनक व किफायती बैंकिंग सेवाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश की जीवनरेखा है। हम किसी भी सार्वजनिक बैंक के निजीकरण के किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करेंगे।
उनका कहना था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अरबों नागरिकों से सम्बंधित हैं जिसके चलते उन्हें अरबपतियों को सौंपने की किसी भी कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपने इस हठधर्मी निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए देशहित व जनहित में फैसला लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को नगर विधायक संजय गर्ग ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान संजीव शर्मा, अतुल चोपड़ा, नावेद अली, ओ. पी. शिवा, सोहन सिंह, अतुल सिंघल, सोनू तिवारी, उपेंद्र शर्मा, नीरज रस्तोगी, नवनीत कुमार, हरिनिवास, तरूण, राहुल कपिल, शांतिस्वरूप अरोड़ा, वीर कुमार जैन, अरविंद कुमार, योगेंद्र ंिसह, संजीव अग्रवाल, अजय कर्णवाल, रोहित काम्बोज, सतीश छाबड़ा, अजय गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, मुकेश जैन, प्रीति चड्ढा, आंचल गुप्ता, कविता सैनी, सविता, विक्रम वर्मा, अश्विनी कुमार, अनिल मित्तल, आशीष अग्रवाल, राजेश अरोड़ा, सुशील शर्मा, यशपाल सिंह राठी, मो. आरिफ आदि सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।