आजमा फलाह का सिक्योरिटी गार्ड पर आया दिल, कहा, ‘करो मुझसे शादी’ पढ़ें पूरी खबर

आजमा फलाह का सिक्योरिटी गार्ड पर आया दिल, कहा, ‘करो मुझसे शादी’ पढ़ें पूरी खबर
  • लॉकअप शो की प्रतियोगी आजमा फलाह शो के सिक्यूरिटी गार्ड जी 6 से कहती है कि उन्हें उनसे शादी करनी होगीl इसके पीछे वह कारण देती है कि बाहर कोई भी उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Lock Upp Updates: लॉकअप रियलिटी शो में आजमा फलाह का दिल गार्ड जी सिक्स पर आया हैl वह उनसे फ्लर्ट करती है और कहती हैं कि अब उन्हें उनसे शादी करनी होगीl आजमा फलाह के अलावा लॉकअप में सायशा शिंदे, अंजली अरोड़ा, पायल रोहतगी, पूनम पांडे, शिवम शर्मा और प्रिंस नरूला हैl

लॉकअप प्रतियोगी आजमा फलाह का गार्ड जी सिक्स पर दिल आ गया हैl वह उनके साथ फ्लर्ट करने का प्रयास करती हैंl वह कहती हैं कि उन्हें उनसे शादी करनी होगीl वह यह भी कहती हैं कि उन्हें उनकी मां ने बताया कि जेल के बाहर कोई भी उनसे शादी नहीं करेगा क्योंकि उनका गार्ड के साथ अफेयर हैl गार्ड का नाम जी सिक्स होने के चलते वह साइलेंट रहता है और शो में आजमा फलाह के नखरे देखने को मिलते हैंl

आजमा फलाह अक्सर गार्ड के साथ फ्लर्ट करती हैं, जिन पर जिम्मेदारी है कि वह शो के प्रतियोगियों को एक लाइन में रखें और कंगना रनोट और जेलर करण कुंद्रा के मैसेजेस एपिसोड देता हैl आजमा को गार्ड के पास खड़े होकर उन्हें शादी करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता हैl आजमा किचन से सिक्यूरिटी के नाम से पुकारती हैl फिर वह कहती है, ‘कहां हो जी, जी बात सुनो बात, सीरियस है, ठीक है, ऐसी हरकतें मेरी कि बाहर लड़के शादी नहीं करेंगेl मुझसे मेरी मम्मी ने कहा हैl’वह आगे कहती है, ‘रिश्ता पक्का हो चुका है, बाहर लड़के शादी करने को रेडी नहीं हैl आज मां बोल रही है कि अब जी सिक्स से ही शादी करनी हैl’

इस पर उन्हें मुनव्वर फारूकी कहते है कि जी सिक्स की शादी हो चुकी हैl इसपर वह कहती हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ताl लॉकअप शो काफी पसंद किया जा रहा हैl इस शो को जज कंगना रनोट कर रहीहैं। यह लॉकअप का पहला सीजन है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे