अयोध्‍या में भूम‍ि के सर्क‍िल रेट को लेकर अखि‍लेश का भाजपा पर वार, कहा- ये भावात्मक लगाव नहीं ‘भू-नात्मक’ लोभ है

अयोध्‍या में भूम‍ि के सर्क‍िल रेट को लेकर अखि‍लेश का भाजपा पर वार, कहा- ये भावात्मक लगाव नहीं ‘भू-नात्मक’ लोभ है

नई द‍िल्‍ली। सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने अयोध्‍या में भूम‍ि के सर्क‍िल रेट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखि‍लेश ने कहा क‍ि अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाज़ी और मुनाफ़ाखोरी की शिकार हुई है। कहा क‍ि भाजपाई लालच ने जब अयोध्या को नहीं छोड़ा तो बाकी देश का क्या हाल कर रहे होंगे, ये कहने की बात नहीं।

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को एक्‍स पर पोस्‍ट में ल‍िखा, ”भाजपाइयों ने सस्ते में अपनों को खरीदवाया और जब बेचकर निकलने का समय आया तो भाजपा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने का प्रबंध करवाया। अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाज़ी और मुनाफ़ाखोरी की शिकार हुई है। अयोध्या की जनता तो पहले ही जान गयी थी कि भाजपा का अयोध्या से भावात्मक-भावनात्मक लगाव नहीं बल्कि ‘भू-नात्मक’ व ‘मुनाफ़ात्मक’ लोभ है। भाजपाई लालच ने जब अयोध्या को नहीं छोड़ा तो बाकी देश का क्या हाल कर रहे होंगे, ये कहने की बात नहीं। भाजपा= भू ज़मीन पार्टी”

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds