यूपी: पुलिस चौकी से ट्रैक्टर छुड़ा ले गई भीड़, 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है मामला

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल में ज्ञानामाजरा रोड़ान में खेत में मिट्टी की ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने पर हुए विवाद में फैली अफवाह ने तूल पकड़ लिया। सोमवार रात को आरोपी पक्ष की महिलाओं और युवाओं ने दूसरे पक्ष के घरों पर धावा बोल दिया। पुलिस के साथ भीड़ ने बदसलूकी की। बिरालसी चौकी से एक पक्ष के लोग पुलिस की मौजूदगी में जबरन दोनों ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। मामला दो बिरादरी से जुड़ा होने के कारण सोमवार रात को गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवार को थाने में दोनों पक्षों का सुलहनामा हो गया। पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ज्ञानामाजरा रोड़ान में अमरपाल के खेत में दूसरे पक्ष के लोग मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल रहे थे। उन्होंने विरोध किया, दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस मौके से दोनों ट्रैक्टरों को ले आई। इसी बीच आरोपी पक्ष के घर पर अफवाह फैल गई कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके लड़के को मारपीट कर अधमरा कर पुलिस को सौंप दिया। आनन-फानन में सैकड़ों महिलाएं और युवाओं ने अमरपाल और चेतन आदि के घरों पर रात में धावा बोल दिया। संघर्ष में कई बेगुनाह लोगों को चोटें आई। सीओ सदर कुलदीप कुमार, एसओ सूबे सिंह और प्रधान कंवरपाल मौके पर पहुंचे। भीड़ के सामने पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस के साथ झड़प और जमकर फजीहत हुई। घंटों हंगामे के बाद रात को पुलिस दोनों पक्षों के तीन- तीन लोगों को बातचीत के लिए थाने लेकर आई।

उधर, गांव में हंगामे के दौरान चौकी से हमलावर पुलिस के कब्जे से दोनों ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। एसओ ने पुलिस की फजीहत होने से इंकार करते बताया कि दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया है। दरोगा संदीप कुमार की तरफ से एक तरफ के संदीप आदि 24 और दूसरे पक्ष के अमरपाल समेत नौ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे