करनाल के मानव सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आमंत्रित किए गए 100 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

करनाल के मानव सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आमंत्रित किए गए 100 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
  •  कार्यक्रम में गंगोह के उमंग शर्मा भी सम्मानित किए गए

गंगोह [24CN] : बृहस्पतिवार को संस्था कार्यालय पर भारतीय सेना नायक कली राम खिप्पल की पुण्य तिथि पर राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर 100 लोगों को रक्तदान व कोरोना महामारी में योगदान के प्रति सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधिक विज्ञान प्रयोगशाला मधुबन के सेवा निवृत निदेशक डा. जगदीश राम आत्रेय शामिल रहे जबकि अतिरिक्त निदेशक अभियोजन रहे शशी कांत शर्मा ने अध्यक्षता की। भारतीय रेडक्रास सोसायटी सचिव कुलबीर मलिक व उपाधीक्षक शीतल सिंह धारीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्वामी प्रेम मूर्ति व माता मूर्ति देवी ने भी सभी को अपना आर्शीवाद दिया। गंगोह के जयहिन्द सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमंग शर्मा को भी सम्मानित किया गया। उन्हें गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे