कृषि विभाग द्वारा महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया

कृषि विभाग द्वारा महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया
  • संयुक्त कृषि निदेशक श्री डी0एस0 राजपूत ने कहा कि खेती कार्यों में महिलाओं का बहुत बडा योगदान है, महिलाये पशुपालन, सब्जी उत्पादन, अन्न भण्डारण एवं पशुपालन आदि कार्यो में 80-90 प्रतिशत तक अपनी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कृषि विभाग से सीधे जुडने तथा अपने अधिकारों के प्रति सशक्त रहने की आवश्यकता है।

 सहारनपुर [24CN]: श्री डी.एस. राजपूत आज यहां कृषि विज्ञान केन्द्र, खजूरी बाग, सहारनपुर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित महिला किसान दिवस के अवसर पर किसानों को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समूह बनाकर व्यवसायिक कार्य एवं बचत करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं का विकास एवं उत्थान होगा। साथ ही समाजिक ढांचे में भी बदलाव आयेंगा। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का अधिक से अधिक सम्मान हों इसके लिए ठोस एवं सार्थक कदम उठाएं जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर महिला किसानों कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

डा0 प्रमोद कुमार द्वारा दुधारू पशुओं में खान-पान का प्रबन्धन एवं पेट की कीडों के नियंत्रण हेतु दवाई का प्रयोग, धान की पुआल को भूसे के साथ मिलाकर पशुओं को खिलाना, पशुओं को नमक देना आदि विषयों पर जानकारी दी। डा0 आई0के0 कुशवाहा प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र सहारनपुर, द्वारा मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मशरूम उत्पादन का कार्य महिलाये घर पर रहते हुये ही किसी कमरें में कर सकती है एवं इसमें अधिक लाभ प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ बताया कि महिलाये केचुआं खाद सब्जियों की खेती का कार्य कर अपनी आय में वृद्धि कर सकती इस कार्यक्रम के अन्त में एक प्रशोनत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें 10 महिलाओं को पुरूषकृत भी किया गया।

इस अवसर पर जिन महिलाओं में श्रीमति बाली ग्राम लण्ढौरा गुर्जर, हिमानी ग्राम सीकरी खुर्द, श्रीमति सपना ग्राम बडकला, श्रीमति मधु ग्राम पटना, श्रीमति कमला ग्राम सीकरी, श्रीमति अनिता ग्राम पहाॅसू, श्रीमति सन्तोष ग्राम भनेडा खेमचन्द, शीतल ग्राम पहाॅसू, श्रीमति प्रेमवती एवं श्रीमति कमलेश ग्राम सीकरी, रही।
महिला किसान दिवस पर उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, कृषि रक्षा अधिकारी, श्रीमति शिप्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 आई0के0 कुशवाहा, आत्मा योजना प्रभारी श्री रविन्द्र बर्नवाल, डा0 प्रमोद कुमार एवं डा0 अमरजीत राठी वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 आदि उपस्थित रहें। महिला किसान दिवस में जनपद के सभी ब्लाकों से

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे