यूपी: प्रेमी संग मिलकर पति की कातिल बनी पत्नी, 20 घंटे की भीतर ही मोबाइल ने खोल दिए सारे राज
मेरठ में शनिवार को एचएच-58 स्थित वेदव्यासपुरी में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। पीड़ित परिवार ने पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया।
वहीं पुलिस ने मात्र 20 घंटे बाद ही वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। आगे जानें आखिर कैसे एक बेवफा पत्नी ने प्रेमी के लिए पति को उतरवा दिया मौत के घाट: –
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार (25) पुत्र सूरजमल वेदव्यासपुरी स्थित नीलकंठ कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। शनिवार शाम सात बजे प्रदीप शोभापुर में परिवार के लोगों से मिलकर आ रहा था। नीलकंठ में घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रदीप कुमार को घेर लिया और गोलियां बरसा दी। इससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदीप की हत्या में पत्नी को नामजद कराया गया। इसके चलते पुलिस की जांच भी उलझ गई। चश्मदीद लोगों ने बताया कि बाइक पर दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर प्रदीप की हत्या कर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने रंजिश का रिकॉर्ड भी खंगाला। इस मामले को लेकर देर रात तक थाने में गहमागहमी रही।
एसओ टीपीनगर दिनेश चंद के मुताबिक जनवरी 2019 में शोभापुर निवासी नितिन ने प्रेमिका के साथ टीपीनगर में आकर खुदकुशी कर ली थी। नितिन और प्रदीप गहरे दोस्त थे। इस मामले में प्रदीप पर आरोप लगे थे।
पुलिस इसी बिंदु पर जांच करने में जुटी थी। तभी प्रदीप के पिता सूरजमल थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि प्रदीप की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाइल को खंगाला तो पूरा माजरा सामने आ गया।
इसके चलते वह शोभापुर से टीपीनगर आकर यहां रहने लगे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला प्रेमी से शादी कर चुकी थी और पहले पति प्रदीप को रास्ते से हटाना चाहती थी। इसलिए उसने प्रेमी संग मिलकर साजिश रची और उसकी हत्या करवा दी।
प्रदीप अपने भाई और बहन से छोटा था। प्रदीप की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।