सपा विधायक के बयान पर बवाल: ‘मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, अब भाजपा का राज खत्म होगा’, बीजेपी ने किया पलटवार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक महबूब अली के बयान से राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है और इसी कारण भाजपा का शासन जल्द ही समाप्त हो जाएगा। यह बयान उन्होंने बिजनौर में एक जनसभा के दौरान दिया, जिसे लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अमरोहा विधायक का भड़काऊ बयान
महबूब अली ने बिजनौर में आयोजित “संविधान सम्मान” सभा में अपने भाषण के दौरान कहा:
“अब आपका शासन समाप्त हो जाएगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। हम जल्दी ही सत्ता में आएंगे। मुगलों ने 850 साल तक शासन किया… जो लोग देश को जला रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि लोग जाग गए हैं। लोगों ने लोकसभा चुनाव में जवाब दिया और आने वाले दिनों में 2027 में आप निश्चित रूप से सत्ता से चले जाएंगे और हम आएंगे।”
यह बयान वायरल होते ही सियासी बवाल मच गया, जहां अली ने भाजपा को सीधे तौर पर चेतावनी दी कि उनकी सत्ता खत्म होने वाली है।
भाजपा का कड़ा पलटवार
सपा विधायक के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर महबूब अली पर हमला बोला। उन्होंने लिखा:
“अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही ‘संविधान सम्मान’ सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है। यह बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भाजपा नेताओं ने अली के बयान को “विभाजनकारी” और “समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाला” करार दिया। उन्होंने सपा से इस पर सफाई की मांग की और कहा कि इस तरह के बयान देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं।
विवाद पर बढ़ती सियासत
महबूब अली के इस बयान से उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा ने इसे मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति बताया, जबकि सपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस मामले को लेकर आगे और तीखी बयानबाजी की संभावना जताई जा रही है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।