सपा विस प्रभारी और पार्षद अभिषेक ने तीन विधानसभा  के  मतस्थलों का तिया निरीक्षण

सपा विस प्रभारी और पार्षद अभिषेक ने तीन विधानसभा  के  मतस्थलों का तिया निरीक्षण
  • सहारनपुर में वोट बनाने के कार्य की जांच करते सपा विस प्रभारी अभिषेक अरोड़ा टिंकू।

सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग  के निर्देश पर चताये जा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन नामावलियों के संशोधन एवं नवीनीकरण को चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान वोट बनाने के कार्यों के लिए सपा महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा तीन मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से वार्ता की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

इस दौरान मतदान स्थलों पर बीएलओ मौजूदगी और नए वोट बनाने, संशोधन, पहचान पत्र बनाने, डबल वोट को काटने और मृतक व्यक्ति के वोट काटने का कार्य चल रहा है। इसी के मद्दे नजर समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने नगर के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ और वोट बनवाने आए महानगर के लोगों से वोट बनाने संबंधित जानकारी ली। इस दौरान अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने बताया कि पुराने बूथ नंबर बदले गए हैं जिसमें 8 अंकों का सभी बूथों के नंबर में फर्क आ गया है। पहले विधानसभा सहारनपुर नगर में 453 बूथ थे, अब बढक़र करीब 461 हो गए है।

उन्होंने सभी मतदाता से अपील करते हुये कहा कि अपने वोट चेक कर लें और जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे भी अपना वोट बनवाने का काम करें। पार्षद टिंकू अरोड़ा ने नदीम अंसारी के साथ मोहल्ला नूर बस्ती, शहमांदार, किला नवाब गंज, हुसैन बस्ती, हिरन मारन, नकाशा बाजार, मोहल्ला छिपायान, लोहनी सराय, खुमरान रोड, मीरकोट खालापार, मिश्रण खालापार, नई बस्ती, नदीम कालोनी आदि इलाके के बूथों का मतदान स्थलो पर जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ विनोद ठकराल, अनुज शर्मा, सिद्धांत पंडित, गुलफिशन, सुहेल भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार