देखें: LPG सिलिंडर लेकर कश्मीर जा रहे ट्रक में लगी आग, 45 मिनट तक हुए कई धमाके

देखें: LPG सिलिंडर लेकर कश्मीर जा रहे ट्रक में लगी आग, 45 मिनट तक हुए कई धमाके

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। श्रीनगर हाइवे पर एलपीजी सिलिंडर लेकर जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे ट्रक को आग की लपटों ने घेर लिया। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 45 मिनट तक सिलिंडरों के एक-एक कर फटने की आवाज आती रही।

यह ट्रक इन सिलिंडरों को लेकर कश्मीर घाटी जा रहा था। अचानक ही ट्रक में आग लग गई। आग पकड़ते ही एक बाद एक कई धमाके हुए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर उज्जल सिंह बाल-बाल बच गया

अचानक हुए हादसों से दहल गए लोग

ट्रक में आग लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। मौके पर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। हालांकि अब हालात सामान्य हैं। अधिकारी ने बताया कि अचानक हुए इन धमाकों से आसपास के लोग दहल गए।

ट्रक में थे 300 सिलिंडर, कई 100 मीटर दूर जा गिरे

अधिकारी ने बताया कि ट्रक में 300 सिलिंडर थे और यह ट्रक जम्मू से उत्तरी कश्मीर के सोपोर जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि कई सिलिंडर ट्रक से 100 मीटर दूर उछलकर जा गिरे। हाइवे पर ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो गई। हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे