राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान-रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत,101 उपकरणों के आयात पर बैन

राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान-रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत,101 उपकरणों के आयात पर बैन

नई दिल्ली  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। राजनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत पहल को आगे बढ़ाने के लिए अब बड़े कदम उठाने को तैयार है। रविवार सुबह राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा क्षेत्र के 101 उपकरण भारत में बनेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 सामग्रियों के आयात पर रोक लगाएगी। सिंह ने कहा कि आयात बैन के लिए चिह्नित की गई 101 वस्तुओं की सूची में तोप, असॉल्ट राइफल, परिवहन विमान शामिल हैं।

रक्षा क्षेत्र में घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने जो लिस्‍ट बनाई है वह सेना, पब्लिक और प्राइवेट इंडस्‍ट्री से चर्चा के बाद तैयार की गई है। राजनाथ सिंह के मुताबिक, ऐसे उत्‍पादों की करीब 260 योजनाओं के लिए तीनों सेनाओं ने अप्रैल 2015 से अगस्‍त 2020 के बीच लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स दिए थे। उनका अनुमान है कि अलगे 6 से 7 साल में घरेलू इंडस्‍ट्री को करीब 4 लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए जाएंगे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे