एसडीएम और ड्रग इन्सपेक्टर की छापामारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हडकंप

एसडीएम और ड्रग इन्सपेक्टर की छापामारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हडकंप
  • मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते जिला औषधि अधिकारी संदीप कुमार व उपजिलाधिकारी

देवबंद [24CN]: उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और ड्रग इन्सपेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की सूचना से मेडिकल स्टोर स्वामियों में हडकंप मच गया। विभाग की छापेमारी से कई मेडिकल संचालक दुकाने बंद करके इधर उधर निकल गये।

ब्रहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और जिला औषधि निरीक्षक संदीपक कुमार ने औषधि निरीक्षक टीम के साथ नगर के मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की और उनके लाईंसेस आदि के साथ साथ दवाईयों की भी जांच पडताल की।उपजिलाधिकारी और ड्रग इन्सपेक्टर द्वारा नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर की गई छापामारी से कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकाने बंद कर भाग लिए।

एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर ये रूटिन चैकिंग थी, मेडिकल स्टोर संचालकों के लाईसेंस चेक किए गये, साथ ही यह भी देखा गया कि कही किसी मेडिकल स्टोंर पर प्रतिबंधित दवाईंया तो नही बेची जा रही है, उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान कही भी कोई कमी नही पाई गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे