पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितम्बर को वादी ओमपाल पुत्र ईश्वर चंद निवासी ग्राम भाभरी ने थाना गागलहेड़ी में लिखित तहरीर देकर बताया था कि पुष्पेंद्र पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम हरियाबांस व चार अन्य अज्ञात ने उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि थाना गागलहेड़ी पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार व हितेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम हरियाबांस थाना गागलहेड़ी को हरियाबांस फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा आलाकत्ल बरामद कर लिया।

श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी पुष्पेंद्र ने बताया कि 24 सितम्बर को मैं ग्राम हरियाबांस में देशी शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था तथा शराब खरीदकर वापस चलने लगा तो ठेके वाले ने मुझसे पुराने उधार के रूपए मांगे। मैंने बाद में रूपए देने को कहा तो ठेके के पास कैंटीन में बैठा अनिल पुत्र ईश्वर चंद निवासी ग्राम भाभरी मेरे साथ गालीगलौच करने लगा। मैंने उसे गाली देने से मना किया तो अनिल नहीं माना। इस पर मैंने गुस्से में आकर अनिल के साथ मारपीट कर दी। बीचबचाव में कैंटीन संचालक कुलदीप पुत्र जोगेंद्र निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर को भी चोट आई थी। अनिल के साथ मारपीट में डंडा उसके सिर में लग जाने से अनिल के सिर व नाक से खून बहने लगा। मैं डरकर वहां से फरार हो गया था। बाद में मुझे पता चला कि अनिल की मृत्यु हो गई है। तब से ही मैं बचा-बचा फिर रहा था। आज में किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला था तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार