पुलिस ने दबोचे दो वांछित गौकश, उपकरण बरामद

- सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी व बरामद उपकरण
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने दो वांछित गौकशों को दबोचकर गौकशी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 20 जनवरी को वादी उपनिरीक्षक ब्रहम सिंह की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ गौकशी करने व मौके से गौमांस तथा अवशेष आदि बरामद होने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक श्याम सिंह, चन्द्रपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव खुर्द के जंगल मंे निर्माणाधीन एक मकान से दो वांछित गौकशों फरमान उर्फ काला पुत्र फैजान व आस मौहम्मद उर्फ आसू पुत्र शमीम उर्फ तुम्मा निवासीगण ग्राम मौहम्मदपुर गाडा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।