पुलिस ने मुठभेड़ में एक घायल समेत छह बदमाशों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने पेड़ काटने वाले गिरोह को पकड़ा है। जो महीनों से किसानों का सरदर्द बने हुए थे। पेड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार की बीती रात में मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर में बीती रात कुछ लोग चोरी से पेड़ काट रहे है। पुलिस टीम ने जब इनका घेराव किया गया तो इन्होने ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक चोर के पैर में गोली लगी है ओर इसके पांच ओर साथी गिरफ्तार किये गए है ओर इनके पास से दो तमंचे, जिन्दा कारतूस, दो आरी, एक दाव, काटे गए पेड़ एक छोटा हाथी ओर एक बिना नंबर की मोटर साईकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार किये गए आरोपी मुनीर पुत्र जिंदहसन निवासी फतेपुर थाना भगवानपुर, मुनीर पुत्र मुस्तकीम, इसरार पीटर सईद राजेन्द्र पुत्र रामलाल सिकरौढा व विक्रम पुत्र अशोक ,मनोज सैनी पुत्र रामचंद्र सैनी हल्लू मजरा थाना भगवानपुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।