शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में तीन एमएनसी कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में तीन एमएनसी कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें तीन एमएनसी कंपनी हितेची, सनसेरा एवं कैपेरो मारुति कंपनी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन कराया गया। हितेची, सनसेरा (गुड़गांव बेस) एवं कैपेरो मारुति (हरियाणा रिवाड़ी) कंपनी जो ऑटोमोबाइल के स्पेयर पार्ट्स बनती है।

कार्यक्रम की शुरुआत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने सभी छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से अवगत कराया।

तत्पश्चात हितेची, सनसेरा के एच.आर मैनेजर दिनेश मान ने मैकेनिकल के 15 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें उन्होंने छात्रों को शॉर्टलिस्टेड कर उनमे से 6 छात्रों का चयन किया। जिनके नाम क्रमशः सक्षय, हनफ़िया, शुभम अमन कमल तुषार है। इसी क्रम में एयरटेल सर्विस करनाल लिवगार्ड बैटरी प्राइवेट लिमिटेड उन्ना (हिमाचल) द्वारा इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक (डिप्लोमा) के 10 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। जिनमें शॉर्टलिस्टेड द्वारा 6 छात्रों का चयन किया गया। जिनके नाम क्रमशः निखिल, प्रिंस, सौरभ, अभिषेक, मुदित, आशु है। मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल (डिप्लोमा) के चयनित छात्रों को तदुपरांत ऑफर लेटर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों का यह प्रयास रहेगा कि वह सभी छात्रों को विभिन्न कंपनियों में समयानुसार जॉब दिलवाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. जसवीर राणा, शोएब हुसैन, अनिल जोशी, संदीप कुमार, हामिद अली आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे