शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “कृषि में उद्यमिता” पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “कृषि में उद्यमिता” पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा 30 सितंबर 2024 को “कृषि में उद्यमिता” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उद्यमिता के विभिन्न अवसरों के बारे में छात्रों को जागरूक करना था।

मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारान से प्रो. (डॉ.) राजबीर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि जैविक खेती, कृषि उपकरणों का निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, और कृषि आधारित सेवाओं जैसे क्षेत्रों में व्यवसायिक अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही, नई तकनीकों जैसे स्मार्ट फार्मिंग, ड्रोन उपयोग, और सेंसर तकनीक का कृषि में उपयोग बढ़ते उत्पादन की संभावनाओं को साकार कर रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) राजबीर सिंह और को-ऑर्डिनेटर डॉ. विकास पंवार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छात्रा रितु सैनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और मंच संचालन छात्र आर्यन कुमार और रितु सैनी द्वारा किया गया।

समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में डॉ. महेंद्र ने सभी गणमान्य अतिथियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने भी आयोजन की सफलता पर आयोजकों और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर डॉ. कमल किशोर, अमित तोमर, दीपक कुमार, नीरज कुमार, रोहित सैनी, आदेश कुमार और बद्रीश कुमार सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक हुआ और छात्रों ने कृषि उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी प्राप्त की।


विडियों समाचार