अब नगर के आसपास के क्षेत्र भी होगी नगर मे शामिल; चद्रपालखेडी

  • नगरपालिका परिषद ने पालिका की सीमा वृद्धि का प्रस्ताव एक स्वर मे पास कर स्वीकृति के लिये शासन को भजा है। सीमा वृद्धि के बाद नगर के आसपास के क्षेत्रों को नगर पालिका में मिलने से इन क्षेत्रो मे विकास की गति तेज होगी।

नकुड [इंद्रेश त्यागी] पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पालिका परिषद की बैठक में पालिका सीमा वृद्धि का बहु प्रतीक्षित प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार चंद्रपालखेडी , नई बस्ती व टाबर रोड व ईदगाह के क्षेत्रों को नगरपालिका सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव है। पालिकाध्यक्ष ने उम्मीद जतायी कि बहुत जल्दी ये क्षेत्र नगर पालिका सीमा में शामिल हो जायेगंे।

इसके अलावा बैठक मे नगर सीमा मे स्थित बैंको व टावरो पर करारोपण को प्रस्ताव पास किया गया है। अब नगरपालिका ऐसे भवनो से भी कर वसूल करेगी जिनमे बैंक व टावर लगे हुए है। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज महेश कुमार , मिनाक्षी देवी , सुलेखचंद बर्मन, रेखारानी, त्रिलोकंचद, सुमन, परिवार पाल, रामनाथ अनुराधा, सुमन देवी, शमशाद खां, अरूण कुमार, प्रदीप , वंदना आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे