केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ओबीसी के अधिकारों को छीनकर, घुसपैठियों को दिया जा रहा है

केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ओबीसी के अधिकारों को छीनकर, घुसपैठियों को दिया जा रहा है

कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे घमासान को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के आरक्षण को घुसपैठियों को देना चाहती है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास पर काम करती है। वहीं कांग्रेस तुष्टीकरण की घृणित राजनीति करती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीना जा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्या ने साधा निशाना

मौर्या ने कहा कि जिस तरीके से ओबीसी वर्ग के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को दिया गया, यह ओबीसी वर्ग के अधिकारों को चुराने जैसा है। भाजपा हमेशा सबका साथ, सबका विश्वास के नियम पर काम करती है। कांग्रेस का इतिहास हमेशा से घृणित तुष्टिकरण की राजनीति करने की रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि राष्ट्र के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। यह संविधान के और उसके निर्माताओं के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी पर आगे हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार वोट बैंक के लिए यह कर रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने उन मुस्लिम समुदाय के लोगों को आरक्षण की श्रेणी में डाला है जो कि मंडल कमीशन के तहत ओबीसी वर्ग में आते भी नहीं हैं।

राहुल गांधी पर क्या बोले मौर्या

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कांग्रेस और राजकुमार राहुल गांधी कर्नाटक मॉडल को लागू करना चाहते हैं, ताकि ओबीसी वर्ग के आरक्षण के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों को दे सकें। वोट बैंक के लिए कांग्रेस की तरफ से एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर घुसपैठियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कि खुद आईसीयू में पड़ी है, उनके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि वो पूरे देश का एक्स रे करेंगे। कांग्रेस घुसपैठियों को अधिकार देने की साजिश कर रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे